पत्नी को था अवैध संबंधों पर ऐतराज पति ने गला घोंटकर की हत्या
ग्वालियर। अवैध संबंधों पर ऐतराज करने वाली पत्नी का पति ने गला घोंट दिया। हत्यारा जब महिला का गला घोंट रहा था, उस समय महिला की बहन और भाई भी मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। इसी दौरान आरोपी मौका पाकर भाग निकला। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के चौड़े के हनुमान नगर की है। जहां महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ समय बाद ही महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आरोपी को गिरμतार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। हजीरा थाना क्षेत्र के चौड़े के हनुमान नगर निवासी पूनम भदौरिया का विवाह जितेन्द्र उर्फ जीतू भदौरिया से हुआ था, उनके सम्राट और आयुष्मान नाम के दो बेटे हैं। सोमवार को पूनम और जीतू के बीच गैर महिला से संबंध को लेकर झगड़ा हो गया।
इस दौरान जीतू ने महिला की मारपीट करना शुरू कर दिया, तभी पूनम ने अपनी छोटी बहन रुचि को कॉल किया कि उसके पति जितेन्द्र उर्फ जीतू उसकी मारपीट कर रहे हैं। इसका पता चलते ही वह भाई राघवेन्द्र और राघवेन्द्र के मित्र जयराम को साथ लेकर बहन के घर पहुंची। जिस समय रुचि बहन के घर पर पहुंची उसकी बहन जमीन पर पड़ी हुई थी और जितेन्द्र उसके सीने पर बैठकर साफी से गला घोंट रहा था। रुचि और उसके भाई ने बहनोई को पकड़ा और बहन को छÞुड़ाया। बहन बेहोश थी, मौका पाकर जितेन्द्र उन्हें धक्का देकर भाग निकला।
अवैध संबंधों के मिले साक्ष्य
पुलिस पड़ताल में जीतू के एक अन्य महिला से संबंधों के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। इस बात की पुष्टि आरोपी ने पूछताछ के दौरान की है। पुलिस अब आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी।
आए दिन होता था झगड़ा
इस प्रकरण में जब पुलिस ने घर में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच कई बार झगड़ा होता था। सोमवार को भी रात के समय झगड़े की शुरूआत हुई और फिर अचानक जीतू घटना को अंजाम देकर भाग निकला।