असम में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति-सास के किए टुकड़े, फिर मेघालय में फेंके

गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति और सास की हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े किए और फिर पॉलीथिन बैग में भरकर पड़ोसी राज्य मेघालय की पहाड़ियों पर फेंक दिए। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दिगंता बराह ने कहा, घटना करीब सात महीने पहले की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पिछले साल सितंबर में अपने पति अमरेंद्र दे और सास शंकरी दे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
17 अगस्त को की थी हत्या
आरोपी बंदना कलिता ने 17 अगस्त, 2022 को अपने दो दोस्तों की मदद से अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या कर दी। कलिता ने हत्या के बाद शव के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया। उसके बाद साथियों के सहयोग से शव के टुकड़ों को मेघालय की डावकी नदी में फेंक दिया, जो गुवाहाटी से कम से कम 200 किमी दूर है।