आईटीएम हॉस्पिटल में लापरवाही से महिला की मौत, डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप

आईटीएम हॉस्पिटल में लापरवाही से महिला की मौत, डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप

ग्वालियर। झांसी रोड स्थित आईटीएम हॉस्पिटल की लापरवाही का एक बड़ा कारनामा रविवार को उजागर हुआ है। जहां पथरी के इलाज के लिए भर्ती हुई महिला की मौत हो गई परिजनों ने इस मामले में हॉस्पिटल प्रबंधन पर गलत ऑपरेशन और लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाकर मृतका के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी।

मुरार के कंपनी बाग इलाके में रहने वाले विजय मौर्य पेशे से ऑटो चालक है। उनकी पत्नी शारदा मौर्य को पिछले कुछ दिनों से पेट में काफी दर्द था। जिसके चलते विजय ने अपनी पत्नी का आईटीएम हॉस्पिटल में इलाज शुरू कराया था। यहां डॉक्टरों ने पीड़िता के पेट में पथरी होने की कहकर उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी, ऐसे में ऑटो चालक ने अपनी पत्नी शारदा को बीती 18 सितंबर को आईटीएम अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पांच दिन डॉक्टरों ने निगरानी में लेकर उनका ऑपरेशन किया, तभी रविवार को अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी और आखिर में उसने रविवार शाम दम तोड़ दिया। महिला की मौत पर गुस्साएं परिजनों ने घटना के बाद देर शाम झांसी रोड पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंची और समझाईश देने के बाद मृतका के परिजनों को थाने ले आई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में परिजनों की शिकायत सुनकर और पीएम के बाद रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप

परिजनों ने आईटीएम हॉस्पिटल पर गलत ऑपरेशन करने और इस दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के पति का कहना है कि मेरी पत्नी तड़पते हुए दम तोड़ रही थी लेकिन डॉक्टरों उसका गलत इलाज करके गायब हो गए।

चक्काजाम के बाद पहुंची पुलिस

इस पूरी घटना के बाद परिजनों ने कई दफा प्रशासन से शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद जैसे ही परिजनों ने जैसे ही सड़क पर बॉडी रखकर चक्काजाम किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आयुष्मान कार्ड के बाद भी लूट खसोट

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि आईटीएम हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती करते समय आयुष्मान कार्ड की जानकारी दर्ज कराई गई थी। लेकिन इसके बाद भी हॉस्पिटल प्रबंधन ने पांच दिन जमकर लूट खसोट मचाई और आखिर में शारदा का शव थमा दिया।

पार्किंग के नाम पर भी वसूली

इस प्रकरण के साथ ही अन्य मरीजों के अटेंडरों को जब प्रकरण की जानकारी लगी तो उन्होनें बताया कि हॉस्पिटल कैम्पस प्राइवेट है। लेकिन इसके बाद भी मरीज के अटेंडरों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है।

आईटीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हुई है पीएम के बाद उसकी मौत का असल कारण स्पष्ट हो सकेगा। राशिद खान,टीआई झांसीरोड