शिकार के लिये बिछाए गए 11 केव्ही करंट की चपेट में आकर महिला की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत औढ़ेरा के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाली प्रीती सिंह (पति जय सिंह गोंड उम्र 21 वर्ष) की शुक्रवार 18 सितंबर की सुबह तकरीबन 5 बजे जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंटयुक्त तार की चपेट में आकर मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रीती सुबह शौच के लिए घर से खेत की ओर गई थी। जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा औढ़ेरा से किरर की ओर गई 11 केवी चलित विद्युत लाइन से लगभग एक किमी तक जमीन परे फैलाये गये जीआई तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना स्थल पर उसका शव औंधे मुंह पड़ा था।
परिजनों ने पुलिस और वन विभाग को दी सूचना :
कई घंटों तक उसके वापस न आने पर खेत से लौट रही प्रीती की सास ने जब उसे औधे मुंंह देखा तो उसके द्वारा तत्काल परिवार वालों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर परिवार वालों ने जब विद्युत लाइन खिंचा होना देखा तो, उन्होंने इसकी सूचना अनूपपुर कोतवाली पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली अनूपपुर से सहायक उपनिरीक्षक सोनम सोनी अमले सहित मौका स्थल पर पहुंचीं, वहीं एसएसएल विशेषज्ञ डॉ. नागपुरे व शहडोल डॉग स्कॉड टीम भी पहुंची। जिसके द्वारा घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद जिला चिकित्सालय में शव परीक्षण उपरांत परिजनों को सुपुर्द करते हुये, जमीन पर करंट फैलाने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं वन विभाग द्वारा भी सक्रिय शिकारियों की तलाश की जा रही है।