महिलाएं विकसित कर रहीं हैं नर्सरी, फलदार, औषधीय पौध हो रही तैयार

महिलाएं विकसित कर रहीं हैं नर्सरी, फलदार, औषधीय पौध हो रही तैयार

ग्वालियर। रोजगार पर संक्रमण के दौर में जिला पंचायत ने महिलाओं के दो स्वसहायता समूहों के जरिए भितरवार और डबरा में नर्सरियां तैयार कराईं हैं। इन नर्सरियों में फलदार, औषधीय तथा व्यावसायिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पौध तैयार की जा रही है। जैसे ही यह पौध रोपण के लिए तैयार होगी उसे सार्वजनिक रूप से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पंचायत पौधों की बिक्री के लिए सर्व एप से जोड़ा जा रहा है। भितरवार के निकोड़ी विकासखंड की समाधि बाबा स्वसहायता समूह की 11 महिलाएं व ग्राम गढ़ी विकासखंड डबरा के जय भोलेनाथ स्वसहायता समूह की 12 महिलाओं ने नर्सरी की स्थापना की है। इन नर्सरी में नींबू, कटहल, शीसम, आमला, अमरूद की पौध तैयार की जा रही है। इनमें एक नर्सरी में सवा लाख पौध तैयार की जाएगी। भितरवार की नर्सरी में तो सवा लाख पौधे तैयार भी हो चुके हैं। बस पौैधों की ऊंचाई बढ़ने का इंतजार है।

रोजगार सृजन करने योजना

जिला पंचायत के सीईओ शिवम वर्मा कहते हैं कि इन दोनों नर्सरियों से जुड़ी दो दर्जन से अधिक महिलाओं को पौध बेचकर रोजगार सृजन के लिए सर्व एप से जोड़ा जाएगा। इस एप के माध्यम से यह पौधे सार्वजनिक रूप से बेचे जाएंगे। उनका कहना है कि यह प्रयास है क्योंकि मानसून सीजन में पौधरोपण होता ही है तो क्यों न लोग इन नर्सरियों में तैयार की जा रही पौध का उपयोग करें।