कुर्ता-शरारा पहनकर महिलाओं ने ड्राइव की कार, दिया सेफ एनवॉयरनमेंट, सेफ टूरिज्म का संदेश
बेगम्स ऑफ भोपाल और राग भोपाली द्वारा रविवार को वूमन्स कार रैली का आयोजन किया गया। मप्र टूरिज्म के सहयोग से आयोजित इस रैली की थीम सेफ एनवॉयरनमेंट, सेफ टूरिज्म और विलेज टूरिज्म रही। इस रैली में 150 महिलाओं ने भाग लिया। वहीं पर्वतारोही ज्योति रात्रे ने रैली में इलेक्ट्रिव व्हीकल ड्राइव की। कार रैली राग भोपाली से शुरू होकर गोलघर होते हुए ड्राइव इन सिनेमा लेक व्यू पर खत्म हुई।
जर्मनी से आईं जारा ने भी लिया भाग
कार रैली में जर्मनी से आईं जारा खान ने कुर्ता-शरारा और पारंपरिक ज्वेलरी पहनकर कार ड्राइव की। उन्होंने कहा, मुझे कार ड्राइविंग का बहुत शौक है और मुझे भोपाल में एक सामाजिक उद्देश्य के साथ कार चलाने का मौका मिला तो बहुत खुशी हो रही है। मेरे साथ नेविगेटर के रूप में फरहा खान साथ रहीं। हमने अपनी कार को अपने हाथों से पेंटिंग्स बनाकर सजाया। गोलघर पहुंचकर थीम के मुताबिक रील भी तैयार की।
रैली के बाद ईको वॉरियर को किया गया सम्मानित
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मालती राय, आईपीएस प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव व आईएएस अनुभा श्रीवास्तव, ऋतुराज सिंह ने रैली को फ्लैग ऑफ किया। पुरस्कार वितरण समारोह में एमपी टूरिज्म के एमडी इलैया राजा टी. और एएमडी बिदिशा मुखर्जी मौजूद रहीं। इस मौके पर बेगम्स ऑफ भोपाल की रख्शां जाहिद, पार्षद प्रियंका अनिल मिश्रा भी मौजूद रहीं। वहीं इस कार्यक्रम में ईको वॉरियर सम्मान से सैफउद्दीन, तमिलनाडु से आईं 11 वर्षीय प्रसिद्धि सिंह, डॉ. योगेंद्र सिन्हा, हेमंत भसीन, डॉ. ज्योति रात्रे को सम्मानित किया गया। रील एंड स्लोगन कॉम्पिटिशन में अफरीन अजीज, ईको कार डेकोर में रितू जारोलिया व अर्ली बर्ड कैटेगरी में मेहरीन जमा को पुरस्कृत किया गया।
7 साल में लगाए लाखों पौधे
तमिलनाडु में रहने वाली 11 साल की प्रसिद्धि सिंह ने बताया कि चार साल की उम्र में उन्होंने अपनी हरित यात्रा शुरू की थी। उनके नाम 19 फलों के जंगल हैं और अब वह 1.30 लाख पेड़ लगा चुकी हैं। छोटी ही उम्र में उन्होंने पर्यावरण के लिए इतने काम किए हैं कि साल 2021 में उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया था। वे नेशनल जियोग्राफिक के शो वन फॉर चेंज में भी आ चुकी हैं। उनके नाम से फाउंडेशन भी चल रहा है।