देश की अर्थव्यवस्था को सही तरीके से बढ़ाने की दिशा में होगा काम

देश की अर्थव्यवस्था को सही तरीके से बढ़ाने की दिशा में होगा काम

जबलपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के अस्त्रेय सेमीनार का आयोजन शनिवार होटल शॉन एलिजे में किया गया। सेमीनार का शुभारंभ आईसीएआई के प्रेसीडेंट सीए अनिकेत एस तलाती ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की स्मारिका का विमोचन सीए अनिकेत सुनील तलाटी, सीए अभय छाजेड़, सीए किशोर बरडिया, सीए अखिलेश जैन, जबलपुर सीए ब्रांच कमेटी के सीए कमल वलेचा, सीए चाँदनी आहूजा, संयोजक सीए आशुतोष ददरया ने किया।

सेमीनार को संबोधित करते हुए श्री तलाती ने कहा देश की अर्थव्यवस्था को सही तरीके से आगे बढ़ाने की दिशा में काम होगा। हमारा इंस्टीट्यूट विधार्थियों और मेम्बर्स के लिए अनेक नवाचार अपना रहा है। किसी भी नई तकनीक का हम आगे बढ़ कर स्वागत करते है और उस का पूरा प्रयोग अपने को अपडेट करने में करते है। जबलपुर ब्रांच के चेयरमैन सीए कमल वलेचा ने सभी का स्वागत करते हुए बतलाया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रेसिडेंट का शहर आगमन हुआ और सबके प्रयासों से आयोजित यह सेमीनार सभी के लिए अपने आप में नवीनता लाकर के नवाचार को अपनाने का माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम संयोजक सीए आशुतोष ददरया ने कार्यक्रम की आवश्यकता बतलाते हुए वक्ताओं और श्रोताओं के बीच सेतु के रूप में कार्यक्रम की रूप रेखा बतलाई। भोपाल से आये आई सी ए आई की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सीए अभय छाजेड़ ने कहा कि आज के समय में जब कि कानून के प्रावधान जल्दी जल्दी बदलते है तब हमें अपने आप को अपडेट रखने के लिए ऐसे सेमीनार बहुत मदद करते है। रायपुर से आये सेंट्रल इंडिया रीजनल कौंसिल के अध्यक्ष सीए किशोर बरडिया ने कहा कि ये आयोजन अनेक प्रोफेशनल को एक साथ मिल कर किसी एक विषय पर गहराई से सोचने का अवसर देते है और इस मंथन से अनेक तरह के समाधान निकलते है। इंदौर से आये सीए कीर्ति के जोशी ने आर्बिट्रेशन एक्ट के विविध प्रावधानों को पौराणिक और आध्यात्मिक कथाओं के साथ जोड़ते हुए बड़े ही रोचक अंदाज इस एक्ट के विविध पहलुओ को समझाया।

नवरतन कंपनी गेल इण्डिया के स्वतंत्र निदेशक सीए अखिलेश जैन ने कहा कि इस आयोजन से शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को देश भर के विशेषज्ञों को सुनने का अवसर मिला है जिससे वे अपने कार्यप्रणाली में नवीनता ला सकेंगे। सीए धीरज घईने बेनामी लॉ पर और सीए विष्णु अग्रवाल रेरा पर विशेष सत्र को संबोधित किया द्य सभी का आभार सी ए चांदनी आहूजा ने व्यक्त किया। इस सेमीनार में मंच संचालन सीए प्रणव अग्रवाल, सीए मधु अग्रवाल, सीए आकृति अग्रवाल, सीए सुप्रीत अग्रवाल, सीए अंचित अवस्थी, सीए सुकेश कुमार ने किया। सेमीनार के सफल आयोजन में जबलपुर सीए ब्रांच कमेटी के सचिव कोषाध्यक्ष सीए मनोज खैरा और सीए सुकेश चोरडिया का विशेष सहयोग रहा।