6 राज्यों के 116 जिलों के प्रवासी मजदूरों को दिया जाएगा काम

6 राज्यों के 116 जिलों के प्रवासी मजदूरों को दिया जाएगा काम

जबलपुर । प्रधानमंत्री द्वारा प्रवासी मजदरामें, गरीबों को रोजगार के अवसर व सशक्त बनाने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की शुरूआत 20 जून को की गई है। जिसके तहत 6 राज्यों के 116 जिलों के प्रवासी श्रमिकों को काम दिया जाएगा। इस अति महत्वाकांक्षी योजना अन्तर्गत मध्यप्रदेश के 24 जिलों को चयनित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले 16 जिलों में कृषि तकनीक के पॉवर हाउस कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से कार्य सम्पादित किया जा रहा है। विवि के कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन के मार्गदर्शन में योजना के कार्यों को व्यापक विस्तार दिया जा रहा है। निदेशक विस्तार सेवाएं ओम गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की शुरूआत के बाद पिछले 20 दिनों में विवि के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा निरंतर प्रशिक्षण कार्य जारी है एवं अब तक 20 प्रशिक्षण का आयोजन व 730 श्रमिकों को हुनर व जरूरत के अनुसार कौशल उन्नयन कर रोजगार हेतु समर्थ किया जा रहा है। संचालनालय द्वारा एक मानिटरिंग टीम बनाई गई है।