दमोह नाका चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण में मजदूर घायल
जबलपुर। दमोह नाका चौक पर तैयार हो रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान रविवार दोपहर हादसे में एक मजदूर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मजदूर को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जिसका इलाज कराया गया। मजदूर की हालत ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर 1 बजे फ्लाईओवर निर्माण का कार्य दमोहनाका में चल रहा था। दमोहनाका चौक पर निमार्णाधीन एक्स्टेंशन फ्लाईओवर के रोटरी निर्माण कार्य के एक पाइल कैंप एवं पिलर के सरिया खड़े करने का कार्य चल रहा था। पिलर में 32 एमएम व्यास के सरिया खड़े किए जा रहे थे जिसकी पहली लेयर के सरिया खड़े हो गए थे और दूसरे बंडल लेयर के सरिया लगाने का कार्य चल रहा था। सरिया को मैन्युअल सपोर्ट सिस्टम की मदद से खड़ा किया जा रहा था।
इसमें कई मजदूर सरिया खड़े कर रहे थे, इसी दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने से कुछ सरिया अंदर की ओर झुकने लगी, सरिया आपस में रिंग से कनेक्ट होने के कारण सरिया बैरिकेट्स के अंदर धीरे- धीरे झुक कर मुड गई, देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई और मजदूर यहां वहां भागने लगे। इस दौरान मजदूर सुरेश प्रजापति सरिया की चपेट में आ गया और उसके हाथ और चेहरे पर चोटें आई। सूचना पर गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज कराया गया। मामले में ठेकेदार को सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ ही कार्य कराने के लिए निर्देश दिए है।