मतदान केंद्र जीत का संकल्प लें कार्यकर्ता: पूर्व मंत्री बिसेन

politics

मतदान केंद्र जीत का संकल्प लें कार्यकर्ता: पूर्व मंत्री बिसेन

ग्वालियर। चुनाव की अंतिम जीत और लड़ाई बूथ पर होती है, यदि हमने बूथ का सही प्रबंधन कर लिया है, तो अपने के बूथ के साथ चुनाव जीते। सारे कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र को लेकर परिणाम देंगे। यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने प्रबंध समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। शनिवार को आयोजित समिति की बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से 3 लाख से ऊपर मतदाता है। 331 मतदाता केन्द्र है, हो सकता है कि उपमतदन केंद्र भी बने। पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि चाहे एमपी, हो मंत्री हो या विधायक हो, अगर क्षेत्र कि जनता का विकास नहीं कर पाये, तो सब बेमानी है। सवा साल के राज्य में अपने देखा कि हमारे विधायकों को मिलने का समय नहीं मिल पाता था, बल्कि विधायकों को अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए धरना देने पड़े तो आप समझ सकते है कि क्या सरकार चली होगी। मौके पर जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता उपस्थित थे।