विश्व रिकॉर्ड : 100 घंटे में NH-34 पर बनी 112 KM सड़क

बुलंदशहर/सिकंदराबाद। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के निर्देशन में लारसन एंड टूब्रो कंपनी ने 100 घंटे में 112.5 किमी लंबा नेशनल हाईवे बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व कीर्तिमान बनाने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों और मजदूरों को धन्यवाद दिया। नेशनल हाईवे-34 (पुराना नेशनल हाईवे 91) को चार से छह लेन का बनाया जा रहा है। नवंबर 2023 तक कार्य पूरा किया जाना है। इसके लिए एलएंडटी कंपनी तेज गति से निर्माण कार्य कर रही है।
90 फीसदी कंक्रीट को रिसाइकिल कर किया प्रयोग
हाईवे के निर्माण के लिए 90 फीसदी पुरानी कंक्रीट को रिसाइकिल कर प्रयोग किया गया है। 14 पेवर, 6 हॉट मिक्स प्लांट लगाकर कार्य किया जा रहा है। यह पहली बार हो रहा है, जब किसी हाईवे निर्माण के लिए 20 लाख स्क्वायर मीटर पुरानी पेवमेंट को ही रिसाइकिल करके प्रयोग में लिया गया है। इससे न केवल प्रदूषण को बढ़ने से रोका गया है, बल्कि बड़ी धनराशि की भी बचत की गई है।