भिंड में बनी विश्व की सबसे बड़ी राखी, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज

भिंड। जिले के मेहगांव कस्बे में 1150 फीट लंबी राखी तैयार कर सबसे बड़ी राखी बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने राखी का मेजरमेंट करने के बाद सर्टिफिकेट जारी किए। इससे पहले सबसे बड़ी राखी 880 फीट लंबी थी। राखी मेहगांव (भिंड) में अशोक भारद्वाज द्वारा बनवाई गई है।
राखी में खास
- जांच के बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड व अन्य रिकॉर्ड बुक्स ने दिए सर्टिफिकेट।
- राखी बनाने का कुल खर्च सात लाख रुपए आया है।
- कोटा और दिल्ली के कारीगरों के सहयोग से यह राखी 15 दिन में तैयार की गई।
- राखी का सबसे बड़ा फूल 25 फीट व्यास (डायमीटर) में गोलाकार है।
- इसके बाद 20 फीट, 15 फीट, 10 फीट, 5 फीट समेत अन्य गोलाकार फूलों का आकार है। फूलों के आगे साड़ियों की डोर तैयार कराई गई।