सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग तैयार
सूरत। डायमंड कारोबार के लिए पहचाने जाने वाले गुजरात के शहर सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग तैयार हो गई है। अब तक दुनिया में सबसे बड़ी बिल्डिंग अमेरिका स्थित पेंटागन थी, लेकिन अब दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का खिताब सूरत डायमंड बोर्स के नाम होने जा रहा है।
ये लोग बनाएंगे ऑफिस: बिल्डिंग में हीरे व्यापार से जुड़े पॉलिशर्स, कटर्स और व्यापारी के लिए सुविधाएं प्रदान की गई हैं। डायमंड बनाने वाली कंपनियों ने बिल्डिंग के निर्माण से पहले ही अपने ऑफिस खरीद लिए हैं।
नवंबर में मोदी कर सकते हैं उद्घाटन :बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर, 2023 में करने वाले हैं। प्रोजेक्ट के सीईओ महेश गढ़वी ने बताया कि वे जब ये बिल्डिंग बना रहे थे, तब उन्हें नहीं पता था कि ये पेंटागन को पीछे छोड़ देगी।
खास बातें
- 32 अरब रु. में बिल्डिंग तैयार हुई।
- 65,000 से अधिक पेशेवर यहां काम कर सकेंगे।
- 04 साल का वक्त बनाने में लगा।
- 35 एकड़ में फैली हुई 15 मंजिला बिल्डिंग है।
- 09 आयताकार स्ट्रक्चर के रूप में बनाया गया है और यह सभी एक दूसरे से सेंट्रल स्पाइन के रूप में जुड़े हुए हैं।