बीबीसी की मोदी पर डॉक्यूमेंट्री की दुनिया भर में आलोचना, भारत ने बताया दुष्प्रचार

नई दिल्ली। बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगे पर दो पार्ट में एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। इसके डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि इस सीरीज में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय अल्पसंख्यक मुसलमानों के बीच तनाव पर एक नजर और 2002 के दंगों में उनकी भूमिका के बारे में दावों की जांच है। इस डॉक्यूमेंट्री की भारत सहित दुनिया ने आलोचना की है। भारत ने इसे दुष्प्रचार बताया है। वहीं, ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुस्लिम सांसद को मामला उठाने पर करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें लगता है कि यह एक प्रोपोगेंडा का हिस्सा है। इसकी कोई वस्तुनिष्ठता नहीं है।
मोदी के चरित्र-चित्रण से असहमत हूं : सुनक
ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद प्रधानमंत्री सुनक ने अपने समकक्ष मोदी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि वह अपने भारतीय समकक्ष के चरित्र चित्रण से सहमत नहीं हैं। इस पर यूके सरकार की स्थिति स्पष्ट और लंबे समय से चली आ रही है और बदली नहीं है।