सेल्फी लेने के चक्कर में तिघरा में गिरा युवक, रेस्क्यू टीम ने बचाया
ग्वालियर। तिघरा डैम पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान की बाजी लगा दी। युवक फोन का कैमरा चालू कर डैम की बाउंड्री पर फोटो खींच रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह डैम में जा गिरा। गनीमत रही कि युवक को पानी में गिरते कुछ लोगों ने देख लिया, जिसके बाद फौरन रेस्क्यू दल को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने तुरंत ही युवक को पानी से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।
इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने रेस्क्यू का वीडियो बना लिया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौसम सुहाना था और रिमझिम बारिश शुरू होने वाली थी, ऐसे में अपनी एक सेल्फी को मोबाइल में कैद करने के लिए युवक तिघरा डैम की दीवार पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा, उसी समय उसका पैर फिसला और वह डैम में जा गिरा। युवक की किस्मत रही कि घटना के समय कई लोग वहां मौजूद थे।
सभी ने तुरंत उसको बचाने की कवायद शुरू की, तभी एक तैराक ने डैम में छलांग लगा दी। इसी बीच ऊपर खड़े कुछ लोगों ने रेस्क्यू दल का झूला नीचे लटका दिया, जलाशय में तैराक युवक तक पहुंचा और किनारे लाकर उसे झूले से बांध दिया। जिससे लोगों ने उसे ऊपर खींच लिया और उसकी जान बच गई, जबकि उसका रेस्क्यू करने वाला युवक तैरते हुए दूसरी तरफ से बाहर आ गया। किसी ने रेस्क्यू का पूरा वीडियो मोबाइल में शूट कर लिया था। जब युवक को बचा लिया गया तो उसके बाद किसी ने यही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
पुलिस बोली नहीं है जानकारी
जब इस मामले में तिघरा टीआई शिवकुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि सिर्फ सूचना मिली थी, कौन सा युवक कहां डूबा इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।