प्रेमिका के घर में युवक ने लगाई फांसी
जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका के घर में घुसकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घर में कोई नहीं था, वह चाबी लेकर आया और फंदे में झूल गया। यह मंजर देखकर उसकी प्रेमिका की चीख निकल गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधारताल टीआई चंद्रकांत झा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले अंश पटेल 20 साल का सुहागी निवासी एक युवती से लगभग चार साल से प्रेम संबंध थे। अंश शुक्रवार की रात युवती के पास पहुंचा और उससे बातचीत की, युवती की मोपेड में उसके घर की चाबी रखी थी, उस चाबी को अंश ने निकाल लिया। लेकिन इसकी जानकारी युवती को नहीं थी। इसके बाद अंश वहां से निकल गया और युवती भी अपनी मां के पास दुकान चली गई। जब रात में युवती ने अपनी मोपेड में घर की चाबी देखी तो उसे चाबी नहीं मिली, जिसके बाद उसे संदेह हुआ कि कहीं चाबी अंश लेकर तो नहीं गया।
पारिवारिक कारण आ रहे सामने
बताया जा रहा है कि अंश और युवती के प्रेम संबंध की जानकारी उसके परिजन को मिली गई थी, जिसके बाद से अंश तनाव में रहने लगा था, हालांकि अंश ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।
घर पहुंचकर देखा तो फांसी पर लटका मिला अंश
युवती के घर में कोई नहीं था उसकी मां दुकान संचालित करती है, जिसके बाद अंश ने चाबी से घर का दरवाजा खोला और फांसी पर लटक गया। जब युवती घर पहुंची, तो दरवाजा खुला हुआ था, अंदर जाकर देखा तो अंश फांसी पर लटका था।