युवक की चप्पल-जूतों से पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

युवक की चप्पल-जूतों से पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर एक युवक की चप्पलों से मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट करने वाले युवक पीड़ित को नंगा कर बेल्टों और चप्पलों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो के पीछे कारण आशिकी से जुड़ा होना बताया गया है, जिसमें मनचले के साथ मारपीट करने वाले लड़की के भाई बताए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक अर्धनग्न युवक को चार-पांच बदमाशों द्वारा बेल्ट, चप्पल और जूतों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में हमलावर युवक को और डालेगा स्टोरी कहते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। जबकि बदमाशों की पिटाई झेल रहा युवक हाथ जोड़ता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो महाराजपुरा थाना के पदमपुर खेरिया का होना बताया गया है, जिसमें जांच के बाद पुलिस ने चार युवक अनिल लोधी, रामू लोधी, राम गुर्जर व गौरव गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि वीडियो में पिट रहे युवक ने सोशल मीडिया पर एक छात्रा का फोटो लगाकर स्टोरी अपलोड की थी, जिसके बाद छात्रा के गुस्साए भाइयों ने युवक को बीच सड़क पर रोक कर उसकी चप्पल-जूतों से पिटाई की दी थी।