भिटौली घाट पर युवक की नर्मदा में डूबकर मौत

भिटौली घाट पर युवक की नर्मदा में डूबकर मौत

जबलपुर । नर्मदा के घाटों पर तीन दिन में तीसरी मौत रविवार की सुबह हो गई, ग्वारीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भिटौली में मिलौनीगंज क्षेत्र के युवक नहाने पहुंचे थे, जिसमें एक युवक तेज बहाव में चला गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिलौनीगंज निवासी प्रवीण सोनी (23), क्षेत्र के ही दुर्गेश सोनी, अरुण सोनी एवं कैलाश सोनी के साथ नर्मदा स्नान के लिए भिटौली गया था, रविवार की सुबह वह जब तेज बहाव में नहा रहा था, तभी वह बहने लगा, उसे बहते हुए देखकर उसके साथ गए साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में उतर गया।

पहले हो चुके 2 हादसे

उल्लेखनीय है कि नर्मदा तट पर नहाने के दौरान तीन दिन में यह तीसरा हादसा है। पिछले दिनों खमरिया खमरिया थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की पानी में डूबकर मौत हुई थी एवं लम्हेटा निवासी न्यू भेड़ाघाट गई एक युवती भी पानी के तेज बहाव में बह गई थी, जिसकी लाश कल स्वर्गद्वारी के पास मिली थी।

गोताखोरों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव

हादसा होने के बाद जब प्रवीण नहीं दिखा तो तत्काल पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची ने गोताखोरों को कॉल किया। घाट पर पहुंचे गोताखोरों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद प्रवीण का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पानी से बाहन निकलवाते हुए मर्ग पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।

नर्मदा घाटों पर स्नान, पूजन, विसर्जन पर रोक

कोविड-19 के संकट में नर्मदा तटों पर संक्रमण की आशंका का देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी नर्मदा घाटों पर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या है, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु परंपरागत स्नान, दान और अनुष्ठान के लिए घाटों पर पहुंचते हैं। गोरखपुर अनुविभागीय अधिकारी मणिन्द्र सिंह ने रविवार को जारी एक आदेश में घाटों पर प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नर्मदा तटों पर सामूहिक रूप से एकत्र नहीं होंगे, साथ ही स्नान पर पूरी तरह से बंदिश रहेगी। इतना ही नहीं आदेश में घाटों पर पूजन कार्य एवं किसी भी प्रकार का विसर्जन वर्जित कर दिया गया है।

करुण रुदन से गूंजा घाट

हादसे की सूचना मिलते ही प्रवीण के परिजन भी भिटौली पहुंच गए, इस दौरान जैसे ही उसका शव पानी से बाहर निकाला गया, घाट पर करुण रुदन गूंज उठा। जवान बेटे की मौत पर परिजन सदमें में थे, तो वहीं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

ज्वेलर्स की दुकान में करता था काम

पुलिस ने के मुताबिक प्रवीण सराफा में एक ज्वेलर्स की दुकान में काम करता था। प्रवीण की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार में मातम छा गया। परिजन ग्वारीघाट पहुंचे और प्रवीण के शव को देखकर बेसुध हो गए। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।