113 करोड़ के आयकर नोटिस के खिलाफ युवक ने की हाईकोर्ट जाने की तैयार

113 करोड़ के आयकर नोटिस के खिलाफ युवक ने की हाईकोर्ट जाने की तैयार

भोपाल। भिंड के युवक रवि गुप्ता के नाम पर मुंबई स्थित एक्सिस बैंक में खोले गए फर्जी खाते में 132 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन की गुत्थी आयकर विभाग 10 साल बाद भी नहीं सुलझा पाया है। आयकर ने गुप्ता पर 113 करोड़ की टैक्स वसूली निकाली है। मामले से परेशान युवक ने अब आयकर विभाग के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर ली है। इधर, बैंक ने जांच के बाद मान लिया है कि टिया ट्रेडर्स का यह खाता गुप्ता का नहीं है। विभाग ने यह वसूली नोटिस 2011-12 में गुप्ता के मुंबई स्थित एक्सिस बैंक अकाउंट में चार महीने के दौरान हुए 132 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन के संदर्भ में भेजा है। उस वक्त गुप्ता कॉल सेंटर में काम करते थे, अब वह दिल्ली स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में मैनेजर हैं।

आईटी ने नहीं दिए दस्तावेज

पीपुल्स समाचार’ से चर्चा करते हुए रवि गुप्ता ने बताया कि इस मामले में वह आयकर विभाग से कई बार डिटेल जानकारी मांग चुके हैं। लेकिन, अब तक कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस बीच, उसे एक्सिस बैंक ने यह लिखकर दे दिया है कि संबंधित बैंक एकाउंट गुप्ता का नहीं है। देश में मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा रैकेट काम कर रहा है।