एक नाला ऐसा जो बारिश में हजारों परिवारों को बना देता है टापू निवासी

जबलपुर । शहर के बीचोंबीच एक ऐसानाला है जो बारिश में हजारों परिवारों को पॉश कॉलोनी के रहवासियों की जगह टापू का रहवासी बना देता है। बरसों से हजारों परिवार इस स्थिति से निजात पाने के लिए केवल इतनी मांग कर रहे हैं कि नाले का रुख मोड़ कर दूसरी तरफ कर दिया जाए मगर जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। मामला कृषि उपज मंडी से निकलकर विजय नगर आन वाले नाले का है जो बीच में जगदंबा कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, स्नेहनगर कॉलोनी, पंजाब बैंक कॉलोनी, स्टेट बैंक कॉलोनी,डबल स्टोरी कॉलोनी के हजारों परिवार बारिश के समय कई-कई दिन तक कमर तक पानी से पैदल जाने के लिए मजबूर रहते हैं। उनके वाहन भी इस अवधि में अन्यत्र भगवान भरोसे ही पार्क करने पड़ते हैं। भीषण गंदगी और सड़ांध से बारहों मास परेशानी दरअसल कृषि उपज मंडी व सब्जी मंडी में बची हुई सब्जियां,खराब हुआ अनाज से लेकर यहां आने वाले व्यापारियों, मजदूरों,ग्राहकों का मलमूत्र भी इसी नाले से प्रवाहित होता है जो आगे जाकर इन कॉलोनियों से गुजरता है। नाले की सफाई न किए जाने से इन कॉलोनियों के रहवासियों का जीना हराम हो गया है। यह स्थिति साल भर बनी रहती है। वहीं बारिश में हालात और खराब उस वक्त हो जाते हैं जबकि यह नाला सारी गंदगी को बारिश के पानी से ओवर फ्लो होने से मैदानों में तालाब का रूप ले लेता है। घरों में भी नाले की गंदगी प्रवेश करने लगती है।
क्या है उपाय
यदि कृषि उपज मंडी से निकलने वाले नाले की दिशा बदलकर यहां के मुख्य मार्ग के दूसरी ओर कर वहां के नले से जोड़ दिया जाए तो समस्या से निजात मिल सकती है। इसके लिए जरूरत इच्छा शक्ति की है जो अब तक जिम्मेदारों के द्वारा नहीं दिखाई गई है। अब लेकिन रहवासियों ने कमर कस ली है और वे इस समस्या से हर कीमत पर निजात चाहते हैं।
बरसों की समस्या
यह समस्या कोई एकाएक नहीं बनी है,बल्कि बरसों की है। हाल ही में बारिश आने के पूर्व ही यहां के रहवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि उपज मंडी के सचिव से उनके कार्यालय में बात कर मांग की थी कि मंडी से निकलने वाले नाले को बंद किया जाए या इसका रुख अन्यत्र किया जाए। यह मांग हर साल नगर निगम प्रशासन से भी की जाती रही है मगर वहां से राहत आज तक नहीं मिली है।