हुंडई के शोरूम में तड़के लगी आग, करोड़ों रु. के पार्टस जले

Hyundais

हुंडई के शोरूम में तड़के लगी आग, करोड़ों रु. के पार्टस जले

ग्वालियर। गर्मी का प्रकोप भले ही कम हो गया है लेकिन शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है अभी दो रोज पूर्व महाराज बाड़े पर किताब गोदाम पर लगी आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि शनिवार तड़के हुड़ई कार शोरूम में आग लगने से एक करोड़ से ज्यादा के पार्टस/इंजीनियरों के केबिन सहित अन्य नुकसान पहुंचा है। हालांकि निगम फायर अमले ने टाइम से पहुंचकर 7 गाड़ी पानी फेंककर आग को काबू कर बड़े नुकसान से बचा लिया। झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी में स्थित संचालक केके समाधिया के रॉयल हुंडई कार के शोरूम में सुबह 4.40 बजे भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना निगम फायर अमले तक पहुंचने के 10 मिनिट् के बाद पानी बुझाने के लिए अमला मौके पर पहुंच गया और राहत व बचाव कार्य शुरू होने के बाद मौके पर 200 लीटर फार्म व 7 वाहन पानी फेंककर लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। हालांकि आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है लेकिन आगजनी की इस घटना में शोरूम और उससे जुड़े सर्विस सेंटर को काफी पहुंचा है और फायर अमले के समय से पहुंचने पर शोरूम में रखी कीमती गाडियां जलने से बच गई। आग लगने की सूचना पर फायर अधिकारी अतिबल सिंह यादव पानी फेंकने की निगरानी व मशक्कत कर आग पर काबू करने के प्रयास करते हुए दिखे। हालांकि जानकारो ंका कहना है कि शोरूम संचालक का बीमा है, जिसके चलते पूरा नुकसान रिस्क कवर के चलते वसूल हो जाएगा।

मौके पर था डीजल का भण्डार, बड़ा हादसा टला

रिपयेरिंग वाले स्थान पर वाहनों के संधारण हेतु डीजल स्टोर करके रखा गया था, जिसमें आग फैलने के चलते मौके पर बड़ा हादसा हो सकता था और शोरूम सहित रिपेयरिंग/सर्विस के लिए आई सैकड़ो कार आग की चपेट में आने से बच गई।

लाखों का आटो पार्टस सहित अन्य सामान जला 
फायर अमले के बचाव अभियान के बाद भी हुड़ई कार शोरूम के सर्विस सेंटर में बने आटो पार्टस रखने वाले हिस्से में आग लगी। जहां रिपयेरिंग के लिए पैककर रखे गए लगभग 50 लाख के पार्टस आग की चपेट में आने पर पूरी तरह से खाक में बदल गए। आग के कारण आटो पार्टस रखने वाले स्थान के ऊपर बने रिपयेरिंग इंजीनियरों के 5 केबिन भी जलकर खाक में बदले है।