डेढ़ माह बाद टिड्डी दल भितरवार, गिरवाई में दिखा

Agriculturalist

डेढ़ माह बाद टिड्डी दल भितरवार, गिरवाई में दिखा

ग्वालियर। डेढ़ माह बाद एक बार फिर टिड्डी दल ने नगर एवं क्षेत्र के गांवों में दस्तक दी लाखों की संख्या में आये टिड्डी दल को देख किसानों के होश उड़ गए । टिड्डियों ने एक हरेभरे पेड़ को चट कर दिया। हालांकि बाद में कृषि विभाग की टीम ने स्प्रे का छिड़काव किया तब कहीं टिड्डी को भगाने में सफलता मिली। इसके बाद यही टिड्डी दल उड़ता हुआ गिरवाई चौराहा के पास दिखा। टिड्डी रात्रि के लिए अपना ठिकाना नहीं बना लें इसलिए ग्रामीण लोगों ने बर्तन बजाना शुरू कर दिया है। टिड्डियों की यह संख्या लाखों में दिख रही थी। गड़ाजर और बागबई के बारे में मुकेश चौधरी ने बताया कि टिड्डियों के दल ने देखते ही देखते कई हरे-भरे पेड़ चट कर दिए। कृषि विभाग ने नोडल अधिकारी एसएल यादव ने बताया कि टिड्डियों की सूचना पर तुरंत ही स्प्रे करने वाली एक टीम भितरवार भेजी गई और एक टीम गिरवाई की और रवाना की गई। पहला प्रयास है कि टिड्डियां रात्रि में गिरवाई के आसपास रुक न पाएं।