ट्रक से कुचलकर मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत
accident

ग्वालियर। डबरा सिटी थाना इलाके में ट्रक की चपेट में आकर मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देने के उपरांत आरोपी चालक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बल्ला का डेरा निवासी 72 वर्षीय शीतल प्रसाद पुत्र कन्हैया लाल बाथम शनिवार सुबह अपनी मोपेड क्रमांक एमपी07 एसएफ 8901 पर सवार होकर रिलायंस पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था, पेट्रोल पंप के समीप ही उसकी मोपेड अचानक स्लिप हो गई, जिससे वह समीप चल रहे ट्रक क्रमांक एमपी22 एच 1634 के पिछले पहिए के नीचे आ गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला, वहां जुटे लोगों से घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304ए के तहत् प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।