नेचर से इंस्पायर्ड ओरिजनल पत्तों से बनाई पेंटिंग

नेचर से इंस्पायर्ड ओरिजनल पत्तों से बनाई पेंटिंग

आईजी भोपाल फोटोग्राफी ग्रुप द्वारा आर्टस्टेप्स एप पर वर्चुअल फोटोग्राफी और पेंटिंग को एग्जीबिट किया गया है। नेचर से इंस्पायर्ड इन आर्ट वर्क में असली के पत्तों के साथ स्केचिंग की गई है। नेचर, लैंडस्केप, वाइल्ड लाइफ, बर्ड्स, बायोडायवर्सिटी आदि की फोटोज यहां देखी जा सकती हैं। 55 फोटोग्राफर्स की 82 फोटोज ओर 9 आर्टिस्ट की 15 पैंटिंग डिसप्ले की गई है। इसके अलावा इनका वीडियो आईजी भोपाल के पेज पर भी देखा जा सकता है।