केरल में हथिनी की मौत के मामले में एक शख्स अरेस्ट

तिरुवनन्तपुरम ी्ि। केरल के वन मंत्री के. राजू ने बताया है कि गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक शख्स को गिरμतार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पी. विलसन मसाले उगाने वाले एस्टेट का कर्मचारी है और अन्य गिरμतारियों के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।
मेनका गांधी की एनजीओ की वेबसाइट हैक हुई
भाजपा सांसद मेनका गांधी की एनजीओ की वेबसाइट शुक्रवार को हैक हो गई। हैकर्स ने खुद को 'केरल साइबर वॉरियर्स' बताते हुए लिखा, मेनका ने हथिनी की दुखद मौत को गंदी राजनीति में खींचा। दरअसल, मेनका ने हथिनी की मौत पर कहा था, मलप्पुरम सबसे हिंसक जिला है। वहीं एक स्थानीय वकील ने मेनका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।