आकाश त्रिपाठी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के टऊ, चौधरी बने बीएमसी आयुक्त

आकाश त्रिपाठी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के टऊ, चौधरी बने बीएमसी आयुक्त

भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार को 17 आईएएस अफसरों के तबादले किए। इंदौर संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर का प्रबंध संचालक और सचिव ऊर्जा विभाग बनाया गया है। डॉ.पवन कुमार शर्मा इंदौर संभाग के कमिश्नर होंगे। भोपाल नगर निगम के आयुक्त विजय दत्ता को मंत्रालय भेजा गया है। उनकी जगह वीएस चौधरी कोलसानी लेंगे।