अभिषेक पहुंचे घर, बीएसएफ अधिकारी की रिपोर्ट भी निगेटिव

Abhishek reached home, BSF officer's report also negative

अभिषेक पहुंचे घर, बीएसएफ अधिकारी की रिपोर्ट भी निगेटिव

ग्वालियर। कोरोना वायरस से डरे शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है कोरोना वायरस पीड़ित ग्वालियर के पहले पॉजीटिव अभिषेक मिश्रा और टेकनपुर के अशोक कुमार की जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आई है। चेतकपुरी निवासी अभिषेक मिश्रा के सेंपल की रिपोर्ट 24 मार्च को पॉजीटिव निकली थी तभी से यह जेएएच में भर्ती था। वहीं दूसरी ओर टेकनपुर के अशोक कुमार की पॉजिटिव रिपोर्ट के पश्चात पुन: कराई गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। सुपरस्पेशिलिटी के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता ने बताया कि चेतकपुरी निवासी अभिषेक की रिपोर्ट निगेटिव डीआरडीई से आ गई है। इसी के चलते उनको डिस्चार्ज कर दिया है उनकी वाइफ उन्हें लेने आई थी। इसके साथ ही दूसरी राहत की खबर यह है कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों की डीआरडीई से कुल 27 सेंपल की रिपोर्ट जारी की जो सभी निगेटिव है इनमें से 19 मरीज शहर के व बाकी के 8 आसपास के क्षेत्रों की हैं। इसके साथ ही गत दिवस सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा के कोरोना सेंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

दो लैब में आज से होगी जांच

कोरोना की जांच रिपोर्ट में अब और जल्द आएंगी। सोमवार से शहर में कोरोना की जांच के दो लैब हो जाएंगी। जेएएच की माइक्रोबॉयलॉजी विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव मिश्रा ने बताया कि जांच की पूरी तैयारी है। सोमवार से जांच प्रारंभ जो जाएगी हालांकि अभी टेस्टिंग ऐजेंसी आईसीएमआर दिल्ली से मेले आना अभी बाकी है वह अभी नहीं तो सुबह तक आ जाएगा। गौरतलब है कि जिला अस्पताल के साथ जेएएच की ओपीडी में भी कोल्ड ओपीडी चल रही है और यहां आने वाले संदिग्ध मरीजों के सेंपल अभी तक जांच के लिए डीआरडीई ही भेजे जा रहे थे इससे निश्चित ही रिपोर्ट आने में तेजी आएगी।