दिल्ली भागने से पहले दबोचा दुष्कर्म का आरोपी
Caught the accused of rape

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। पुलिस द्वारा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। महाराजपुरा सर्किल सीएसपी रवि भदौरिया को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि महाराजपुरा थाने में घटित दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी शहर छोड़कर दिल्ली जाने के प्रयास में है, जिस पर श्री भदौरिया ने महाराजपुरा थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग को इसकी जानकारी देकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिसके परिपालन में श्री बेग ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी को दबोच लिया, जिसे थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने अपना नाम ललित पुत्र महावीर सिंह राजावत निवासी गायत्री विहार कॉलोनी, पिंटो पार्क बताया है। आरोपी बीते एक वर्ष से दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में महाराजपुरा थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग सहित एसआई स्वीटी राजावत, राहुल पोरवाल, प्रधान आरक्षक शिवपाल सिंह, आरक्षक धु्रवसिंह गुर्जर, संजय गुर्जर, राजीव शुक्ला, सौरभ चौहान, राहुल दुबे, विश्ववीर जाट व आकाश पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।