अचलेश्वर, सांईबाबा, नागदेवता के पट बंद, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी आज से करेंगे संयुक्त भ्रमण
Achaleshwar, Saibaba, Nagdevata's tracks closed, police administrative officers will undertake joint tour from today

ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते देश भर में मंदिरों में पूजा पाठ पर असर पड़ रहा है। ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर के पट इतिहास में पहली बार अब भक्तों को लिए गुरुवार से बंद कर दिए हैं। यहां मंदिर न्यास द्वारा पूरे मंदिर को सेनेटाईज कराते हुए भक्तों के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है और अब केवल पुजारी ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं बुधवार को नागदेवता मंदिर छत्री मंदिर में भगवान की आरती के बाद पट बंद कर दिए गए। वहीं अग्र मिलन ग्रेट की 266वीं बैठक अप्रैल माह तक टाल दी गई है। श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास के अध्यक्ष हरीदास अग्रवाल बताया कि स्वास्थ्य की सर्तकता को ध्यान में रखते हुए मप्र के मुख्य मदिर उज्जैन के महाकालेश्वर,दतिया के पीताम्बरा माई व रतनगढ़ माता मंदिर बंद कर दिया है। इसी के देखते हुए अचलेश्वर प्रशासन ने गुरुवार से श्री अचलेश्वर मंदिर व अचलेश्वर का राम दरबार को आगामी निर्णय तक बंद कर दिया है। इतना ही नहीं यहां मंदिर परिसर के आसपास भीड़ भी जमा नहीं होने दी जाएगी और भक्त बाहर से ही अपने आराध्य महादेव के दर्शन कर सकेंगे।