अडानी की कंपनी को मिला दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट

नई दिल्ली । गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पॉवर प्लांट बनाने की बोली जीत ली है। यह प्लांट राजस्थान और गुजरात में लगेगा। इसके तहत उनकी कंपनी 8000 मेगावॉट का फोटोवोल्टैक पॉवर प्लांट बनाएगी। साथ ही 2000 मेगवॉट का डोमेस्टिक सोलर पैनल भी उनकी ही कंपनी तैयार करेगी। मौजूदा समय में भारत में सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 3300 मेगवॉट है और मॉड्यूल बनाने की क्षमता 8000 मेगावॉट है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने ये टेंडर 6 अरब डॉलर (करीब 45,300 करोड़ रु.) की बोली लगाकर हासिल किया है। कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से 4 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोगजार मिलेगा।
कंपनी के शेयरों में उछाल
इस बड़े ऑर्डर के मिलने से कंपनी के शेयरों में मंगलवार को उछाल आया। इसके शेयर 4.98 फीसदी चढ़कर 312.75 रुपये पर पहुंच गए और 5 फीसदी पर इसमें अपर सर्किट लग गया।
यहां हो सकती है स्थापित
राजस्थान सरकार ने जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर और बाड़मेर में सौर बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गुजरात के कच्छ में भी परियोजना के स्थापित होने की उम्मीद है।