एडीजी अरुणा मोहन राव स्पेशल डीजी रेल नियुक्त

एडीजी अरुणा मोहन राव स्पेशल डीजी रेल नियुक्त

भोपाल। राज्य सरकार ने स्पेशल डीजी एवं पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन पद से 30 जून को सेवानिवृत्त हुए डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव के स्थान पर एडीजी रेल भोपाल डॉ. अरुणा मोहन राव को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के वेतनमान में प्रमोट किया है। अरुणा मोहन राव को विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजी)रेल भोपाल बनाया है। यहां एडीजी रेल के असंवर्गीय पद को अपग्रेड करते हुए डीजी वेतनमान में निर्धारित किया है। इसके पहले श्रीमती राव एडीजी महिला अपराध और एडीजी अजाक के पद पर रह चुकी हैं। अरुणा मोहन राव ने महिलाओं के लिए काफी काम किए थे और इसके लिए उन्हें सरकार से प्रशंसा भी मिल चुकी है।