शादी में शामिल होने गए किशोर-किशोरी नहाते समय नदी में डूबे
accident

ग्वालियर। गिजौर्रा थाना इलाके में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए किलागेट निवासी किशोर व किशोरी की सोमवार सुबह सिंध नदी में नहाते समय डूब जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शव निकालकर पीएम हेतु पहुंचाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। किलागेट निवासी 12 वर्षीय अमन पुत्र सुरेश बाथम और 18 वर्षीय काजल पुत्री पप्पू मांझी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गिजौर्रा थाना इलाके में स्थित ग्राम सिलहेटा गए हुए थे। सोमवार सुबह दोनों अपनी मां व दादी नहाने के लिए गांव से ही निकली सिंध नदी के सिली घाट पर चले गए, यहां नहाते-नहाते वह गहरे पानी में दोनों डूबने लगे, उन्हें गोते खाते देखकर दादी ने शोर मचाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, और दोनों किशोर-किशोरी पानी के भीतर समा चुके थे। बच्चों के डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर गिजौर्रा थाना पुलिस तथा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने रेस्क्यू कर दोनों के शवों को निलवाया। शादी में शामिल होने आए किशोर व किशोरी की पानी में डूब जाने से मौत हो गई है, दोनों के शव रेस्क्यू कर निकालकर मर्ग कायम कर लिया गया है।
शादी वाले घर में पसरा मातम
मेहमान बनकर आए बच्चों डूबने से हुई मौत से पूरे गांववांसी सदमे में आ गए, वहीं शादी वाले जिस घर में कुछ समय पहले तक खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां इस हादसे के बाद मातम पसर गया है।