एडवांस स्किल्स जरूरी लेकिन बेसिक स्किल्स की रिपॉलिशिंग ज्यादा जरूरी

Skills

एडवांस स्किल्स जरूरी लेकिन बेसिक स्किल्स की रिपॉलिशिंग ज्यादा जरूरी

ग्वालियर। एब्जार्बिंग, अंडरस्टैंडिंग, रिटेनिंग, आर्टिकुलेशन यानि आॅरा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यह प्रोफेशनल कॅरियर में आनेवाली किसी भी प्रॉब्लम का बेहतर सॉल्यूशन देता है। इसके साथ ही आपको अपनी यूएसपी क्रिएट करना बहुत जरूरी है क्योंकि इस कोविड-19 के गुजरने के बाद आपका खुद को इंडस्ट्री में टिका पाना सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा। आपके अलावा कई और भी स्टूडेंट्स होंगे, जो ग्रेजुएट होकर अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश करेंगें। ऐसे में इंडस्ट्री मे खुद को साबित करने के लिए आपके अंदर स्पेशल स्किल्स होना बहुत जरूरी होगा। साथ ही ये जरूर ध्यान रखें कि एडवांस लर्निंग तो जरूरी है लेकिन बेसिक टेक्निकल स्किल्स को रिपॉलिशिंग करना ज्यादा जरूरी है। इसलिए बेसिक स्किल्स पर भी समय-समय पर ध्यान देते रहें आईटी स्टूडेंट्स को कुछ ऐसी ही सलाह दे रहे थे मास्टरकार्ड कंपनी के मैनेजर पुनीत अनेजा , वे आईटीएम यूनिवर्सिटी के फ्यूचर जॉब वेबीनार सीरिज के तहत आयोजित वेबीनार में स्टूडेंट्स से रूबरू थे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का यह वेबीनार चैलेंजेस एंड सॉल्यूशन्स फॉर आईटी प्रोफेशनल्स पोस्ट कोविड 19 पर आधारित था। उन्होंने इस दौरान समझाया कि जिस जॉब को आप लंबे समय तक करना चाहते हैं या फिर जिस फील्ड में आप कॅरियर बनना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी स्किल्स में आपको दक्ष होना ही पड़ेगा।