वेजीटेरियन बनने के बाद राकुलप्रीत ने ट्राय वीगन का पोस्टर किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि वह इस साल की शुरुआत में शाकाहारी बनने के बाद से अधिक हल्का महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, यह एक सोच-समझकर लिया गया निर्णय था। जब मैंने पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में सुना कि कितने जानवर मारे जाते हैं, कितने मुर्गे हैं जो कभी खुले खेत में नहीं दौड़ पाते हैं। उनका डर के साथ जीना, ये सब उनके मीट में भी आ जाता है और हम सोचते हैं कि इसमें हाईप्रोटीन है और हम उसका सेवन करते हैं। अभिनेत्री पीपल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आॅफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के एक नए अभियान में दिखाई दी हैं, जो प्रशंसकों को ‘ट्राय वेगन’ के लिए प्रोत्साहित करता है। वर्ल्ड एनवायर्नमेंट डे के अवसर पर उन्होंने पेट के साथ हुए अनुबंध पर ‘ट्राय वीगन’ का पोस्टर भी शेयर किया ।