शेखर कपूर के बाद भंसाली और कंगना रानोत से भी होगी पूछताछ

शेखर कपूर के बाद भंसाली और कंगना रानोत से भी होगी पूछताछ

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच अभी भी जारी है। शेखर कपूर के बाद पुलिस संजय लीला भंसाली और कंगना रानोत से भी पूछताछ कर सकती है। इन लोगों को अगले दो दिनों में समन भेजा जाएगा। भंसाली उन 8 लोगों में भी शामिल हैं, जिन पर सुशांत सुसाइड केस में बिहार में केस दर्ज किया गया है। खबरों के अनुसार भंसाली ने सुशांत को अपने एक और प्रोजेक्ट बाजीराव मस्तानी के लिए भी अप्रोच किया था, लेकिन लास्ट मोमेंट पर उन्हें हटा दिया गया। इसी मामले में पुलिस भंसाली से पूछताछ करेगी। वहीं कंगना रानोतऔर शेखर कपूर का कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है, लेकिन ये दोनों ही सुशांत के स्ट्रगल से जुड़ी बातें लगातार शेयर कर रहे हैं। इसलिए इन दोनों को पुलिस बयान दर्ज करवाने बुला रही है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए सुशांत की मौत के लिए नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया था।