सरकार के बाद अब लोगों को निभानी है जिम्मेदारी

सरकार के बाद अब लोगों को निभानी है जिम्मेदारी

भोपाल । लॉक डाउन खुलने के साथ ही बाजार खुल जाएंगे।व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी। ऐसी परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण का खतरा भी निश्चित रूप से बढ़ेगा। लेकिन लॉक डाउन नहीं खोला जाएगा तो आर्थिक हालात बिगड़ते जाएंगे। लॉक डाउन खोलना भी जरूरी हो गया है। इस बारे में जब पीपुल्स समाचार ने शहर के लोगों से बातचीत की। इन सभी का कहना था कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक हालत बिगड़ रही है। खासतौर से रोज कमाने खाने वालों के सामने दिक्कतें बढ़ रही हैं। इसलिए लॉक डाउन में छूट देना जरूरी है, लेकिन लोगों को कोरोना से भी बचाना है, इसलिए सभी को चाहिए कि वे अपनी हिफाजत की जिम्मेदारी खुद उठाएं। सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

हम लोगों को ही रखना होगा अब कोरोना से बचाव का ध्यान

 बरतनी होगी सावधानी

लॉकडाउन खत्म जरूर हो रहा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सबकुछ ठीक हो गया है। हमें उतनी ही सावधानी बरतनी है, जितनी अभी बरत रहे हैं। धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम आम दिनों की तरह इन जगहों पर पहुंच जाएं। क्योंकि हम सब जानते हैं कि जरा सी असावधानी से कोई भी संक्रमण का शिकार हो सकता है। संदीप सक्सेना, आईटी एक्सपर्ट

 स्कूल नहीं खुलने चाहिए

कोरोना का कोई इलाज नहीं है, सिर्फ लॉकडाउन ही इससे बचने का तरीका है। इसलिए सरकार को हर आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर फैसला करना होगा। बच्चों को संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, इसलिए स्कूल नहीं खुलना चाहिए, क्योंकि स्कूल के कमरे छोटे और छात्र की संख्या ज्यादा होती है, जबकि कॉलेज के कमरे बड़े और छात्र कम आते हैं तो कॉलेज खुलने में रियायत दी जा सकती है। पूनम माहेश्वरी, स्टूडेंट

 गाइड लाइन का करें पालन

लॉकडाउन आठ जून से खुलने वाला है। सबसे पहले बंद धार्मिक स्थल, होटल और शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे। हालांकि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन हमेशा के लिए शहर को बंद नहीं किया जा सकता। लॉकडाउन से हालात बदतर होते जा रहे हैं। अब तक जिम्मेदारी सरकार ने निभाई, लेकिन अब उसे रोकना हमारी जिम्मेदारी है। यानी हमें सरकार की गाइड लाइन का पालन करना होगा। मोहम्मद नवेद, व्यापारी

संभले नहीं तो हालात बिगड़ेंग

लॉकडाउन के दौरान शहर में कोरोना के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। अब जब लॉकडाउन खुलने वाला है, तो स्थिति बिगड़ सकती है। सरकार ने आठ जून से शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और सैलून खोलने का फैसला किया है। लेकिन अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम स्थिति को बिगड़ने से रोकें। गाइड लाइन का पालन करें, क्योंकि जान है तो जहान है। मोहम्मद जुबैर, वकील

 अब हम अपना खयाल खुद रखें

कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, सरकार ने लॉकडाउन खोलने का फैसला लिया है। कंटेंमेंट एरिया को छोड़कर सभी जगहों पर लॉकडाउन 8 से खुलने वाला है। हमें सरकार की मंशा समझना है कि हम अपना खयाल खुद रखें। जितेंद्र सोनी, सर्राफा व्यापारी

 खुद की सुरक्षा का रखें ध्यान

लॉकडॉउन में ढील बढ़े या न बढ़े पर लोगों को जागरूक होना होगा। कोरोना किस प्रकार से बढ़ता है और कैसे इससे सुरक्षा की जा सकती है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा। सरकार को लोगों को जागरूक बनाना चाहिए और लोग स्वयं को कोरोना से बचाए। विजेयता जैन, योग शिक्षिका

 लोग नियमों का पालन कर

लॉकडाउन में छूट देने से कोरोना के मामले बढ़ेंगे। कम से कम मॉल, सिनेमा, स्कूल, कॉलेज नहीं खुलना चाहिए। मैं भी एक डॉक्टर हूं,रोज मरीजों को गाइडलाइन फॉलो करने का कहती हूं, बावजूद कई लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं। इस तरह डॉक्टर का एक्सपोजर भी बढ़ जाएगा, यदि कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो। डॉ. रक्षा तिवारी, सायकोलॉजिस्ट