ढाई माह बाद खुली जनरल ओपीडी लगी लंबी लाइनें, पहुंचे 649 मरीज
Health

ग्वालियर। कोरोना का कहर शुरू होने से करीब ढ़ाई माह तक बंद रहने के बाद अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच के माधवडिस्पेंसी में गुरुवार से सामान्य ओपीडी शुरू कर दी है। ओपीडी के शुरू होने के पहले दिन फिर से यहां पर मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आई, लेकिन कई विभागों में डॉक्टरों के नहीं पहुंचने के वजह से मरीजों को इंतजार भी कराना पड़ा। स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देश पर शुरू की गई सामान्य ओपीडी सुबह 8 से 12 बजे के बाद तक चली इसी के चलते विभिन्न विभागों के बाद मरीजों की लंबी लाइनें नजर आई और ओपीडी में 949 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। ओपीडी में देखने में मिला कि सर्जरी, ईएनटी, चर्म रोग, पीएसएम, डेंटल, आॅथोर्पेडिक, पीडियाट्रिक में चिकित्सक मरीजों को उपचार दे रहे थे,लेकिन कार्डियोलॉजी और मेडिसिन के बाहर मरीज चिकित्सक के आने का इंतजार ही करते रहे लेकिन वहां कोई नहीं आया हजीरा से अपने बेटे विवेक का इलाज कराने पहुंचे, उसके पिता ने बताया कि उसके बेटे में खून की कमी है। मेडिसिन विभाग में चिकित्सक के आने का दो घंटे से इंतजार कर रहे । लेकिन अभी तक कोई नहीं आया। मेरे बेटे की तबीयत और बिगड़ती जा रही है।
कोरोना के संक्रमण से बचाने नजर आए उपाय
स्वास्थ्य आयुक्त बरबड़ के निर्देश पर माधवडिस्पेंसी में शुरू की गई ओपीडी में मरीजों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए इंतजाम नजर आए। ओपीडी प्रभारी डॉ प्रवेश भदौरिया ओपीडी के शुरू होने से अंत कमान संभाले नजर आए। कोरोना की ओपीडी जिस रुम नंबर 61,62,63,64 एवं 45 नंबर रुम में चलने वाली लैब में सामान्य बीमारियों के मरीजों को जाने से बचने के लिए ओपीडी में बैरिकेट्स लगा दिए गए। इसके साथ ही इन मरीजों की बाहर जाने का रास्ता 80 नंबर भी अलग रहा। जबकि कोरोना संदिग्ध मरीजों के आने-जाने का रास्ता भी अलग रहा।