फिर तमतमाया सूरज, तेज उमस से परेशान रहे शहरवासी

high humidity

फिर तमतमाया सूरज, तेज उमस से परेशान रहे शहरवासी

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में शनिवार को निसर्ग तूफान व पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही एक बार फिर से आसमान साफ हो गया है, जिसके प्रभाव से सुबह से शाम तक तेज धूप पड़ने से दिन का पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाने से दिन भर शहरवासी तेज उमस से परेशान रहे। वहीं शुक्रवार की तुलना में शनिवार को आर्द्रता में 22 प्रतिशत की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, वहीं कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा व न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम था।