दिव्यांगों को दिए गए सहायक उपकरण

दिव्यांगों को दिए गए सहायक उपकरण

जबलपुर । जानकी रमण महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व से चिन्हांकित 10 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण आयुक्त निशक्तजन संदीप रजक एवं कलेक्टर भरत यादव द्वारा वितरित किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा दिव्यांग जनों का अभिवादन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में दिव्यांगजन अपना ख्याल रखें और प्रोटोकॉल व आवश्यक दिशा निदेर्शों का पालन करें । उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, समझना है और संभलना है। इस अवसर पर निशक्तजन आयुक्त ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार दृढ़ संकल्पित है कि कोरोना के दौरान दिव्यांगों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े और उनकी हर आवश्यकता का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए, दिव्यांगों हेतु आवश्यक उपकरण उन्हें प्रदान किए जाएं । श्री रजक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अच्छे प्रयास जबलपुर में किए गए। उन्होंने इन प्रयासों के लिए जिला प्रशासन और कलेक्टर श्री भरत यादव को विशेष धन्यवाद दिया।