राहतभरा रहा संडे कोरोना की सभी 129 रिपोर्ट्स आईं निगेटिव तीन हुए डिस्चार्ज

राहतभरा रहा संडे कोरोना की सभी 129 रिपोर्ट्स आईं निगेटिव तीन हुए डिस्चार्ज

जबलपुर । कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने जहां रविवार का विराम सार्थक रहा, वहीं कोई भी नया पॉजिटिव केस सामने न आने से सभी ने राहत की सांस ली। स्वस्थ होने के बाद तीन को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। संक्रमितों की संख्या 309 पर थमी रह गई। एक्टिव केस 55 हैं तथा 120 संदिग्धों की स्वास्थ्य अमला निगरानी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को 146 तथा अब तक कुल 9173 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। रविवार को मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से 112 तथा आईसीएमआर लैब से 17 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, सभी 129 निगेटिव पाई गईं । 13 मौतें तथा 309 संक्रमितों के बाद वृद्धि का यह विराम निश्चित तौर पर जबलपुर के लिए सुखदायी है। अब तक स्वस्थ होने के बाद 241 व्यक्ति डिस्चार्ज हो चुके हैं। संस्थागत 465 तथा 6141 होम क्वारेंटाइन हैं। डिस्चार्ज होने वाले तीनों लोग छोटी ओमती निवासी हैं। ये अगले सात दिन सुखसागर क्वारेंटाइन सेंटर में रहेंगे।

अगले रविवार को और सख्त होगा लॉकडाउन

कलेक्टर भरत यादव ने अपनी ब्रीफिंग में कहा कि 14 जून का लॉकडाउन काफी सार्थक रहा। लोगों ने काफी सहयोग किया। बावजूद इसके यह देखा गया कि बड़ी संख्या में लोग अनावश्यक रूप से भी अलग-अलग बहानों से तफरीह करते हुए सड़कों पर नजर आए। आने वाले रविवार 21 जून को लॉकडाउन और सख्त करने पर विचार किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारियों आदि से चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि सिर्फ दवा और दूध के कारोबार को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान एक दिन के लिए बंद रखे जाएं। लॉकडाउन का मकसद औपचारिकता करना नहीं बल्कि संक्रमण की चेन तोड़ना है। आम लोगों को पूरी गंभीरता के साथ इसमें अपनी सहभागिता निभाना चाहिए।