चारों खूंट नजर आया ‘जनता कर्फ्यू ’

चारों खूंट नजर आया ‘जनता कर्फ्यू ’

जबलपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर समूचे शहर में चारों खूंट जनता कर्फ्यू नजर आया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और अभूतपूर्व तरीके से लोग अपने घरों में कैद रहे। अपने-अपने तरीके से लोगों ने घरों में ही मनोरंजन किया और शाम के 5 बजते ही थाली- घंटों तथा शंखनाद से आभार व्यक्त किया गया। शहर के पॉश इलाके राईट टाउन,नेपियर टाउन,नया गांव, व्यापारिक क्षेत्र सिविक सेंटर, कमानिया, सराफा, शहर का मध्य फुहारा, नया मोहल्ला,ओमती, कोतवाली या फिर मुस्लिम क्षेत्र के बाहुल्य क्षेत्र के चार खम्बा, मंडी मदार टेकरी,गोहलपुर,रजा चौक हर तरफ बंद का सौ फीसदी असर देखने को मिला। शुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमण के बाद शनिवार सें ही शहर बंद होना शुरु हो गया था। 1 कर्मी के हाथ में आए फफोले सेनीटाइजेशन के लिए नगर निगम कर्मियों को खतरनाक केमीकलों का उपयोग करना पड़ रहा है इसमें असावधानी बरतना एक कर्र्मी को उस वक्त भारी पड़ गया जबकि उसने केमीकल को हाथ से घोल में मिलाने की कोशिश की। उसके हाथों में फफोले आ गए जिसके कारण उसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया।

रादुविवि 26 मार्च तक रहेगा पूर्णत: बंद

कुलसचिव कमलेश मिश्र द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते एवं इससे आवश्यक बचाव के उपाय किए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट, जबलपुर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में रानी दुर्गावती विवि 26 मार्च तक पूर्णत: बंद रहेगा। जबलपुर। महाकौशल चेम्बर आॅफ

जानवर तक नहीं निकले शहर में

सन्नाटे का ये आलम था कि आदमी तो आदमी जानवर तक सड़कों पर नजर नहीं आए। अनुभवी लोगों ने बताया कि जानवरों को किसी भी खतरे का पूर्वाभास हो जाता है। आवारा जानवरों के झुंड लापता दिखे।

ननि परिसर में वाहन और कार्यालयों को किया गया सेनिटाइज

नगर निगम आयुक्त आशीष कु मार के निर्देश पर अपर आयुक्त राके श अयाची व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में बसों व कार्यालयों को सेनीटाइज किया गया। वहीं 7 टीमों ने शहर में घूम-घूमकर रासायनिक धुएं का छिड़काव किया। पॉवर स्प्रे मशीनों, फागिंग मशीन के साथ पहुंचे दल के कर्मचारियों ने केमीकल की फुहारों से टेबल-कुर्सियों से लेकर पूरे कार्यालयों को केमीकल की फुहार छोड़कर सेनीटाइज किया।