यूजी-पीजी के सभी एग्जाम कैंसिल अलग से तारीख जारी करेगा विभाग

यूजी-पीजी के सभी एग्जाम कैंसिल अलग से तारीख जारी करेगा विभाग

भोपाल | उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के यूजी-पीजी कोर्स के सभी एग्जाम प्रदेश सरकार ने सोमवार को स्थगित कर दिए। उच्च शिक्षा के एग्जाम 29 जून से 31 जुलाई के बीच होने थे, जबकि तकनीकी शिक्षा विभाग के एग्जाम 16 जून से 31 जुलाई तक होने थे। दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण छात्रों, पैरेंट्स के साथ प्रोफेसर भी एग्जाम स्थगित करने की मांग कर रहे थे। छात्रों को होने वाली समस्याओं और उनकी मांग को पीपुल्स समाचार ने 13 जून के अंक में प्रमुखता से छापा था। तकनीकी शिक्षा विभाग अब अपने फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम ऑनलाइन कराएगा। वहीं उच्च शिक्षा विभाग अपने एग्जाम के लिए प्रदेश सरकार की अगली गाइडलाइन का इंतजार करेगा।