अमेजन इंडिया ने भोपाल में पार्टटाइम काम के हजारों अवसर निर्मित किए

अमेजन इंडिया ने भोपाल में पार्टटाइम काम के हजारों अवसर निर्मित किए

भोपाल । अमेजन इंडिया ने देश के 35 से ज्यादा शहरों में अमेजन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम के विस्तार की घोषणा की है। भोपाल इस प्रोग्राम से लाभ पाने वाले भारत के शहरों में से एक है। इस वैश्विक डिलीवरी प्रोग्राम को जून 2019 में लॉन्च किया गया था और इसका लक्ष्य पार्ट टाइम काम के अवसर निर्मित करना था, जहां लोग खुद के बॉस बनें, खुद का शेड्यूल बनाएं और अमेजन के ग्राहकों को पैकेजेस की डिलीवरी कर प्रति घंटा 120 से 140 रुपए कमाएं। जून 2019 में यह प्रोग्राम 3 शहरों तक सीमित था जो जून 2020 में 35 शहरों तक पहुँच गया। इस विस्तार ने मेट्रो शहरों और नॉन मेट्रो शहरों जैसे इंदौर, हुबली, ग्वालियर,नासिक आदि में लोगों के लिये पार्टटाइम काम के हजारों अवसर निर्मित किये हैं। अमेजन इंडिया ने ग्राहकों की बढ़ती मांग पूरी करने के लिये हाल ही में अपने फुलफिलमेन्ट और डिलीवरी नेटवर्क पर लगभग 50000 सीजनल एसोसिएट्स नियुक्त किये हैं। अमेजन μलेक्स प्रोग्राम के विस्तार से कंपनी की डिलीवरी क्षमता बढ़ाने से ऐसे समय में और मदद मिलेगी, जब देशभर के ग्राहक अपने घर पर उत्पादों की सुरक्षित आपूर्ति के लिये अमेजन इंडिया की सेवाओं पर निर्भर हैं। कंपनी के निदेशक प्रकाश रोचलानी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में हमें अमेजन फ्लेक्स प्रोग्राम के लिये हजारों ऐसे लोगों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है जिन्हें अमेजन के ग्राहकों को डिलीवरी कर लाभ पहुंचा है।