भोपाल के अमित सोनी ने 22 टेलीस्टार्स के साथ तैयार किया गीत सारा हिंदुस्तान...

एक्टर और प्रोड्यूसर अमित सोनी ने कोविड-19 के दौरान महसूस किया कि महामारी की वजह से लोगों के मन में निगेटिविटी छा गई है। ऐसे में लोगों को उत्साहित और खुश बनाए रखने के लिए उन्होंने एक पहल की। उन्होंने टेली शोज के लीड एक्टर-एक्ट्रेस से संपर्क किया और एक मोटिवेशनल सॉन्ग तैयार किया जिसके लिरिक्स गौरव सक्सेना ने लिखे हैं। गाने के बोल हैं, ‘फिर जीत लेंगे हम जहान, फिर होगी अपनी शान, बितेगा यह इम्तिहान, कदमों में होगा आसमान, जब साथ हो सारा हिंदुस्तान.....। इस सॉन्ग की खास बात यह रही कि इसमें टेलीविजन इंडस्ट्री के 22 लीड एक्टर्स नजर आ रहे हैं। भोपाल से ताल्लुक रखने वाले अमित कहते हैं, इस प्रोजेक्ट में मुझे 1 महीने का समय लगा, क्योंकि अलग-अलग वीडियो पर काम करते हुए गीत को एक स्वरूप दिया। एक्टर सोनू सूद की क्लिपिंग्स भी इस गीत में नजर आएंगी जिसके लिए उन्होंने सहमति दी है। यह गीत निश्चित ही दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। जल्दी ही यह गीत रिलीज होगा। मनुज दुबे और गौरव सक्सेना ने इसमें म्यूजिक दिया है। अमित खुद एक्टर भी हैं और ये हैं मोहब्बतें सहित सॉन्ग और वेबसीरिज में काम करते हैं। गौरव सक्सेना ने भोपाल में अपने घर से रहते हुए यह गाना तैयार किया। इस गाने का डायरेक्शन और एडिटिंग दीप सिंह ने की है।
तनिष्का मिही वर्मा प्रदेश से इकलौती सबसे कम उम्र की अदाकार वीडियो में...
तनिष्का मिही वर्मा इकलौती अदाकार हैं, जो कि मप्र से इस वीडियो में शामिल की गई हैं। इसके अलावा वे यंगेस्ट आर्टिस्ट हैं जिन्हें इस वीडियो में शामिल किया गया है। हाल में मिस टीन एमपी का टाइटल जीतने वाली तनिष्का स्पोर्ट्स और मॉडलिंग दोनों फील्ड में सक्रिय हैं। उनका अपने इन दोनों फील्ड के लिए भरपूर समर्पण है।