अमिताभ बच्चन ने लिखा, आत्महत्या की ओर कौन सी चीज ले गई यह एक बड़ा रहस्य

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन भी आया। अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक लंबी पोस्ट लिखी है. अमिताभ ने अपनी पोस्ट में लिखा है। क्यों... क्यों... क्योंकि... सुशांत सिंह राजपूत...आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर दी। आप एक प्रतिभाशाली टैलेंट थे। बेहतरीन दिमाग। बिना कुछ पूछे जाने आप चले गए, क्यों। उनका काम बहुत ही शानदार था। दिमाग और भी शानदार। उन्होंने दार्शकनिक कथनों के जरिये कई बार खुद के बारे में बताया। अमिताभ ने सुशांत को लेकर आगे लिखा, मैंने धोनी में उनका पूरा काम देखा। फिल्म में हर जगह उनकी कमाल की एक्टिंग थी, लेकिन एक ऑब्जर्वर के तौर पर मुझे तीन मौके बहुत पसंद आए। जब वह बात करते है.... कुछ ऐसी बातें होती है.... अनकही रह जाती हैं, और उसमें अत्यधिक बुद्धिशीलता भी नजर आती है। उनसे एक मुलाकात के दौरान मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कैसे धोनी का इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने के लिए छक्का मारने वाले सीन को निभाया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने धोनी का वह वीडियो देखा था, वह भी सैकड़ों बार। इसी से उनकी अपने काम को लेकर गंभीरता का इशारा हो जाता है। उन्होंने ग्रुप डांसर के तौर पर शुरुआत की थी, शियामक डावर के साथ।
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है। आज इस समाचार को सुनकर बहुत दुखी हूं। अत्यधिक दुख की वजह से समझ नहीं आ रहा है कि क्या लिखूं क्या नहीं। अब भी इसे समझने की कोशिश कर रहीं हूं कि ऐसा क्यों किया। सनी लियोन ने इस पोस्ट में आगे लिखा हैष। मैंने बहुत से लोगों को दूसरे लोगों को डिप्रेशन के लिए एडवाइस देते हुए देखा है और पॉजिटिव रहने की बात करते है। लेकिन कई बार मुस्कराना बहुत मुश्किल होता। हंसना अंसभव होता है। खुशी को महसूस करना मुश्किल होता है। अच्छी चीजें ढूंढना बहुत मुश्किल होता है। हम सब इस तरह की भावनाओं से गुजरते हैं। कुछ आगे बढ़ जाते है और कुछ ऐसा नहीं कर पाते हैं। तो ऐसे में उन लोगों को ‘स्टे पॉजिटिव’ कहना बहुत असंवेदनशील होगा जिन्हें प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत है या फिर जिन्हें परिजनों और दोस्तों की जरूरत है। मुझे खेद है कि सुशांत सिंह राजपूत कि इस दुनिया में आपके लिए आखिरी विकल्प अपनी जिंदगी को खत्म करना ही बचा था, लेकिन मुझे लगता है कि आप अपनी खुशी हासिल कर ही लेंगे लेकिन जिन्हें आप पीछे छोड़ गए हैं, वह हमेशा आपके जाने से दुखी रहेंगे। मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। जो आपको अब कभी नहीं देख पाएंगे। भगवान आपके परिवार को ताकत दे।