हर प्रोजेक्ट को चुनौती मानते है अमिताभ

हर प्रोजेक्ट को चुनौती मानते है अमिताभ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह हर प्रोजेक्ट को चुनौती मानते हैं। शुजीत सिरकार के निर्देशन में बनी फिल्म गुलाबोसित् ााबो अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज हो गई है। अमिताभ ने फिल्म गुलाबो-सिताबो में काम करने के दौरान आई सबसे बड़ी चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'हर दिन चार से पांच घंटे तक प्रोस्थेटिक मेकअप में रहता था। बुजुर्ग मिर्जा के किरदार के लिए मई की तेज गर्मी के मौसम में इसमें परेशानी हुई। यदि आप खुद को पेशेवर कहते हैं तो यह सब इसके साथ आता है, और आप इसे अच्छी तरह से स्वीकार करते हैं और इसका आनंद लेते हैं।' अमिताभ ने कहा कि इस फिल्म पर काम करना एक आनंदमय अनुभव था। उन्होंने कहा लखनऊ शहर, वहां के लोग और उनके साथ काम करने में बहुत खुशी हुई।