अम्फान के कहर के बाद छत तक नहीं है मिथुन के पास

कोलकाता । अपने कॅरियर में कई बार उन्होंने करारे शॉट रोककर अपनी टीम को जीत दिलाई है लेकिन गोलकीपर मिथुन सामंत 20 मई को चक्रवात ‘अम्फान’ के आने पर अपने घर और खेतों का बचाव नहीं कर पाये और अब आलम यह है कि उनके पास छत तक नहीं है। दक्षिण 24 परगना के बुदाखली गांव के रहने वाले 27 वर्षीय सामंत के घर की छत आधी रह गई है और वह जर्जर अवस्था में है। मिट्टी की उसकी दीवारें टूट गई हैं। परिवार के एकमात्र कमाई करने वाले सामंत अब इस विपदा से उबरने की कोशिशों में लगे हैं। हाल में रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब से जुड़ने वाले सामंत ने कहा, ‘‘चक्रवात अम्फान ने हमारी ंिजंदगी बर्बाद कर दी। मिट्टी से बना हमारा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हमारे सिर के ऊपर छत नहीं है और दो दीवारें गिर गई हैं। एक अन्य दीवार टूटने की स्थिति में है। हमारी खेती भी बर्बाद हो गई है।