हत्या के प्रयास के मामले का फरार इनामी बदमाश पकड़ा

crime

हत्या के प्रयास के मामले का फरार इनामी बदमाश पकड़ा

ग्वालियर। झांसी रोड थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। पुलिस द्वारा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी गई है। 20 अक्टूबर 2016 को छत्री बाजार निवासी नवनीत सिंह ने झांसी रोड थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, कि पुरानी रंजिश के चलते चेतकपुरी चौराहे पर अपने एक साथी के साथ बाइक पर से आए राजू कोली ने जान से मारने की नीयत से मुझ पर कट्टे से फायर किया गया है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 व 34 के तहत् प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। जब काफी समय तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, तो एसपी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसी बीच मंगलवार को झांसी रोड थाना प्रभारी रमेश शाक्य को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि राजू पिछोर में छुपा हुआ है, जिस पर श्री शाक्य ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। इस कार्रवाई झांसी रोड थाना प्रभारी रमेश शाक्य सहित एसआई राहुल पाटीदार, आरक्षक देवेंद्र सखवार, संदीप सेन व जितेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।