अनंततारा अध्यक्ष को महंगा पड़ा जन्मदिन मनाना हुई एफआईआर

अनंततारा अध्यक्ष को महंगा पड़ा जन्मदिन मनाना हुई एफआईआर

जबलपुर । लॉकडाउन में जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही रहना है कहीं पर भी मांगलिग कार्यक्रम मनाने के लिए अधिक भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकती हैं। लेकिन गोराबाजार क्षेत्र की पॉश कॉलोनी अनंततारा के अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी को बाजे-गाजे के साथ जन्मदिन मनाना और जुलूस निकालना महंगा पड़ गया। जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही एसडीएम मनीषा वास्कले ने थाना प्रभारी सहदेवराम साहू को इस बावद पूरी जानकारी देने कहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना अलर्ट के चलते जहां पूरा जिला इस समय लॉकडाउन की चपेट में है तब गोराबाजार में खुली जीप पर निकले बर्थडे जुलूस ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी,वहीं किसी ने मास्क तक पहनने की जहमत नहीं उठाई। करीबन तीन घंटे तक चलते रहे जश्न मेंं बड़ी संख्या में यहां आस-पास के लोग मौजूद रहे जिसके वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।