नाराज किम जोंग का द. कोरिया से सभी संबंध तोड़ने का ऐलान

नाराज किम जोंग का द. कोरिया से सभी संबंध तोड़ने का ऐलान

प्योंगयांग । उत्तर करिया ने कहा है कि वो अपने प्रतिद्वंदी दक्षिण कोरिया से रिश्ते खत्म कर रहा है और इसकी शुरुआत उसने सियोल से सभी सैन्य और राजनीतिक संपर्कों को खत्म करके कर दी है। दक्षिण कोरिया से नाराज उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी कि अगर दक्षिण कोरिया अपने कार्यकर्ताओं को उत्तर कोरिया के खिलाफ पर्चे भेजने और प्योंगयांग विरोधी अन्य सामग्री को उत्तर कोरिया में भेजने से नहीं रोकता है, तो वो सभी संपर्क बंद हो जाएंगे।